संवाददाता, भोरे
विजयीपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के समीप एक ग्रामीण डॉक्टर द्वारा एक महिला को इंजेक्शन देने से उसकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने डॉक्टर को बंधक बनाते हुए उसकी जम कर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश को ङोलना पड़ा. इस संबंध में चिकित्सक पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चिकित्सक वहां से फरार हो गया है. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे . घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है . घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी . समाचार लिखे जाने तक वरीय अधिकारी नहीं पहुंच सके थे . प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी चनर चौहान की नातिन को पेट में दर्द की शिकायत थी. शुक्रवार की शाम लगभग 3.45 बजे वे अहियापुर गांव के समीप बैठनेवाले एक चिकित्सक डॉ गिरि रंजन के पास इलाज कराने आयी, जहां डॉक्टर ने एक इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी परिजन अभी कुछ समझ पाते की उसकी तत्काल ही मौत हो गयी. जैसे ही मौत की खबर ग्रामीणों को लगी कि उन्होंने डॉक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए जम कर धुनाई कर दी. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के समझाने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. इसकी सूचना बिपी आलोक को मिली तो वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे .घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने थानाध्यक्ष को मौके पर से खदेड़ दिया. समाचार लिखे जाने तक गांव में तनाव का माहौल है.