आय-जाति के पेच में फंसी मेधा छात्रवृत्ति
आय-जाति के पेच में फंसी मेधा छात्रवृत्ति छात्र स्कूल छोड़ लगा रहे आरटीपीएस काउंटर का चक्कर बगैर प्रमाणपत्र नहीं मिल रही मेधा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि मुश्किल में पड़े छात्र, अफसरों के पास लगा रहे हैं गुहार फोटो न. 1इंट्रो- मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को […]
आय-जाति के पेच में फंसी मेधा छात्रवृत्ति छात्र स्कूल छोड़ लगा रहे आरटीपीएस काउंटर का चक्कर बगैर प्रमाणपत्र नहीं मिल रही मेधा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि मुश्किल में पड़े छात्र, अफसरों के पास लगा रहे हैं गुहार फोटो न. 1इंट्रो- मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. प्रोत्साहन राशि के लिए आय और जाति प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है. छात्र-छात्राओं को यह प्रमाणपत्र बनवाना मुश्किल हो गया है. स्कूल की पढ़ाई छोड़ सुबह होते ही छात्र आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाणपत्र के लिए लाइन में लग रहे हैं. सबसे अधिक बरौली प्रखंड में छात्रों प्रमाणपत्र बनवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संवाददाता, बरौली बरौली प्रखंड में प्रमाणपत्र बनवाना छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मेधा छात्रवृत्ति के तहत छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. प्रोत्साहन राशि के लिए छात्र के पास प्रमाणपत्र जरूरी है. 90 फीसदी ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिनके पास आय और जाति प्रमाणपत्र नहीं है. आरटीपीएस काउंटर पर सुबह सात बजते ही छात्र-छात्राएं पहुंच कर कतार में लग जाते हैं. घंटों कतार में रहने के बाद उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है. कभी आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी का अभाव, तो कभी कर्मचारी के नहीं मिलने से छात्र परेशान हैं. वरीय अधिकारी आरटीपीएस काउंटर पर निगरानी नहीं रख रहें हैं, जिसके कारण कर्मी भी अपनी मनमानी चला रहे हैं. मंगलवार को आरटीपीएस काउंटर पर कतार में लगी छात्राएं रीता कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी का कहना था कि चेहरा पहचान कर आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है. जिनकी पहुंच काउंटर पर नहीं है, उनका प्रमाणपत्र आसानी से नहीं मिल पा रहा है. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत अंचलाधिकारी और बीडीओ से की. लेकिन, अधिकारियों की ओर से सुधार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. क्या कहते हैं छात्र फोटो न.2 चंदन कुमार चेहरा पहचान कर आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है. पिछले शुक्रवार से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. अबतक मेरा प्रमाणपत्र नहीं बनाया गया है. फोटो न.3 संदीप कुमार बरौली हाइस्कूल का छात्र हूं. आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कर्मचारी के पास गया था. कर्मचारी ने दूसरे दिन बुलाया है. मंगलवार को पहुंचने पर कर्मचारी नहीं आये थे. फोटो न.4 चंदन यादव प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पिछले दो दिनों से आ रहा हूं. पहले दिन कतार में लगा था. समय खत्म होने के बाद वापस चला गया. यहां छात्रों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.फोटो न. 5 प्रमोद कुमार विद्यालय में पढ़ाई छोड़ कर आय और जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ रहा है. कभी कर्मचारी नहीं मिलते, तो कभी आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी नहीं मिलते हैं.समाधान किया जायेगा : बीडीओ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र बनवाने में जो समस्याएं आ रहीं हैं, उन्हें दूर किया जायेगा. प्रमाणपत्र के लिए छात्र मेधा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि से वंचित नहीं रहेंगे. समस्या का समाधान जल्द ही निकाल जायेगा.फोटो न. 6 कुमार प्रशांत, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरौली