हथुआ में भी जनता दरबार में हुई सुनवाई – एक साथ
हथुआ में भी जनता दरबार में हुई सुनवाई – एक साथहथुआ में प्रखंडस्तरीय जनता दरबार का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया. इसमें प्रखंड कार्यालय से एक, अंचल कार्यालय से एक व कृषि कार्यालय से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ. सभी पांचों मामलों का निष्पादन किया गया. बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जनता दरबार […]
हथुआ में भी जनता दरबार में हुई सुनवाई – एक साथहथुआ में प्रखंडस्तरीय जनता दरबार का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया. इसमें प्रखंड कार्यालय से एक, अंचल कार्यालय से एक व कृषि कार्यालय से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ. सभी पांचों मामलों का निष्पादन किया गया. बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जनता दरबार प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को लगाया जायेगा. मौके पर सीओ धर्मनाथ बैठा, बीएओ राजेश्वर प्रसाद आदि थे.