हंगामा : तीन घंटे तक उपद्रवियों के कब्जे में रहा एसएस बालिका स्कूल शिक्षक और छात्राओं को भाग कर बचानी पड़ी जान अधिकारियों के वाहन को जलाने पर उतारू थे छात्र शिक्षकों की कई बाइकों को भी किया गया क्षतिग्रस्त फोटो न. 16फोटो न. 17फोटो न. 18 संवाददाता, गोपालगंज शहर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगलवार को तीन घंटे तक उपद्रवियों के कब्जे में रहा. मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि वितरण में एक वर्ग के छात्रों ने अपने को उपेक्षित समझ कर हंगामा शुरू किया. विद्यालय परिसर पल भर में उपद्रव में तब्दील हो गया. राशि वितरण कैंप में पहुंचे अधिकारियों के वाहन को आग के हवाले करने पर उपद्रवी छात्र उतारू हो गये. इस दौरान शिक्षकों की कई बाइक को क्षतिग्रस्त किया गया. छात्र-छात्राओं के बीच वितरण के लिए आये चेक को किसी तरह से हटाया गया. पुलिस की सुरक्षा – व्यवस्था उपद्रवियों के आगे कम थी. अधिकारी और पुलिस के जवान की मौजूदगी में छात्रों ने स्कूल में खिड़कियों और टेबल, कुरसी को तोड़ दिया. तोड़फोड़ के बाद उपकरणों को आग के हवाले कर दिया गया. नगर थाने से महज कुछ दूर पर स्थित विद्यालय परिसर में दोपहर तक उपद्रव होता रहा, लेकिन, पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके. उधर, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों को जान बचा कर कैंप से भागना पड़ा. कई छात्राएं इस उपद्रव के बीच फंस गयीं. प्रमाणपत्र और चप्पल स्कूल परिसर में ही छोड़ कर छात्राओं ने अपनी जान बचायी. पथराव के बाद मची भगदड़ में घायल छात्र-छात्राओं का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया. उधर, अधिकारियों ने घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दे पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मंगाया. पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी भाग निकले. नुकसान का आकलन करेगा विभाग तोड़फोड़ के दौरान हुए नुकसान का आकलन विभाग करायेगा. शिक्षा विभाग ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. विद्यालय परिसर में तोड़फोड़ के बाद हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दी गयी है. वहीं, घटना के बाद मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि का वितरण पर भी रोक लगा दी गयी है. जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अगले आदेश तक राशि वितरण कार्यक्रम पर रोक लगायी गयी है. 3.39 करोड़ राशि का करना था वितरण मुख्यमंत्री मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि के तहत जिले भर में मैट्रिक व इंटर में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों के बीच 3.39 करोड़ की राशि वितरित करनी थी. इस योजना का लाभ केवल एसटी-एससी और पिछड़ा, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को ही मिलना है, जबकि सामान्य सहित अन्य कोटियों के छात्र अपनी कोटि की प्रोत्साहन राशि का आवंटन नहीं मिलने और वितरण नहीं होने को लेकर नाराज थे.
BREAKING NEWS
शक्षिक और छात्राओं को भाग कर बचानी पड़ी जान
हंगामा : तीन घंटे तक उपद्रवियों के कब्जे में रहा एसएस बालिका स्कूल शिक्षक और छात्राओं को भाग कर बचानी पड़ी जान अधिकारियों के वाहन को जलाने पर उतारू थे छात्र शिक्षकों की कई बाइकों को भी किया गया क्षतिग्रस्त फोटो न. 16फोटो न. 17फोटो न. 18 संवाददाता, गोपालगंज शहर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement