कल निकलेगा फिजक्सि का मॉडल पेपर
कल निकलेगा फिजिक्स का मॉडल पेपरपटना. फिजिक्स की टेली काउंसेलिंग होने के बाद अब छात्रों के लिए मॉडल पेपर निकाले जायेंगे. प्रभात खबर की ओर से टेली काउंसेलिंग के साथ एक्सपर्ट के मॉडल पेपर की भी सुविधा इंटर के परीक्षार्थियों को मिलेगी. फिजिक्स विषय का मॉडल पेपर परीक्षार्थी को तीन दिसंबर के अंक में मिलेगा. […]
कल निकलेगा फिजिक्स का मॉडल पेपरपटना. फिजिक्स की टेली काउंसेलिंग होने के बाद अब छात्रों के लिए मॉडल पेपर निकाले जायेंगे. प्रभात खबर की ओर से टेली काउंसेलिंग के साथ एक्सपर्ट के मॉडल पेपर की भी सुविधा इंटर के परीक्षार्थियों को मिलेगी. फिजिक्स विषय का मॉडल पेपर परीक्षार्थी को तीन दिसंबर के अंक में मिलेगा. इसके अगले दिन तीन दिसंबर को केमेस्ट्री विषय की टेली काउंसेलिंग की जायेगी. काउंसेलिंग तीन से चार बजे तक चलेगी.