तमिलनाडु 68 रनों पर ढेर, पहले दिन गिरे 21 विकेट
तमिलनाडु 68 रनों पर ढेर, पहले दिन गिरे 21 विकेटडिंडीगुल (तमिलनाडु). पंजाब ने स्पिनरों के लिए स्वर्ग बनी पिच पर विकेटों के पतझड़ के बीच मंगलवार को यहां तमिलनाडु को केवल 68 रनों पर ढेर करके रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच पर पहले दिन ही शिकंजा कस दिया. पिच से पहले दिन ही स्पिनरों […]
तमिलनाडु 68 रनों पर ढेर, पहले दिन गिरे 21 विकेटडिंडीगुल (तमिलनाडु). पंजाब ने स्पिनरों के लिए स्वर्ग बनी पिच पर विकेटों के पतझड़ के बीच मंगलवार को यहां तमिलनाडु को केवल 68 रनों पर ढेर करके रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच पर पहले दिन ही शिकंजा कस दिया. पिच से पहले दिन ही स्पिनरों को मदद मिल रही थी और पहले दिन ही 21 विकेट गिरे. हरभजन सिंह की अगुवाईवाले पंजाब ने हालांकि परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया. पंजाब के कप्तान हरभजन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पंजाब की टीम 206 रनों पर आउट हो गयी. उसकी तरफ से युवराज सिंह ने सर्वाधिक 49 रन बनाये, जबकि 10वें नंबर के बल्लेबाज बरिंदर दास ने 33 रन का योगदान दिया. लेकिन तमिलनाडु के बल्लेबाज राजविंदर सिंह (29 रन देकर छह विकेट) और हरभजन (30 रन देकर तीन विकेट) के सामने लड़खड़ा गये. एक समय उसका स्कोर आठ विकेट पर 42 रन था और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. निचले क्रम के बल्लेबाज जे कौशिक ने 30 रनों की पारी खेली, जिससे टीम फॉलोऑन टालने में सफल रही. राजविंदर ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पंजाब को हालांकि पहली पारी में 138 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हो गयी. तमिलनाडु की टीम केवल 23.4 ओवरों में आउट हो गयी थी और इस तरह से पंजाब को दूसरी पारी में 10 ओवर खेलने का मौका मिला. पंजाब ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 36 रन बनाये और उसकी कुल बढ़त 174 रनों की हो गयी है. पंजाब ने सलामी बल्लेबाज परगट सिंह (19) का विकेट गंवा दिया. स्टंप्स तक जीवनजोत सिंह 10 रन पर, जबकि नाइटवाचमैन राजविंदर को बिना खाता खोले अविजित थे.