10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिजक्सि में अच्छे अंक चाहिये, तो हैंडराइटिंग और भाषा पर रखें कमांड

फिजिक्स में अच्छे अंक चाहिये, तो हैंडराइटिंग और भाषा पर रखें कमांड संवाददाता, पटनाआमतौर पर साइंस के छात्रों की हैंडराइटिंग और भाषा पर पकड़ अच्छी नहीं होती है. ऐसे में सही उत्तर देने के बावजूद अच्छे अंक नहीं आ पाते हैं, क्योंकि अच्छे अंक लाने के लिए उत्तर का रिप्रेजेंटेटिव होना बहुत ही जरूरी है. […]

फिजिक्स में अच्छे अंक चाहिये, तो हैंडराइटिंग और भाषा पर रखें कमांड संवाददाता, पटनाआमतौर पर साइंस के छात्रों की हैंडराइटिंग और भाषा पर पकड़ अच्छी नहीं होती है. ऐसे में सही उत्तर देने के बावजूद अच्छे अंक नहीं आ पाते हैं, क्योंकि अच्छे अंक लाने के लिए उत्तर का रिप्रेजेंटेटिव होना बहुत ही जरूरी है. उत्तर में जो लिखा जा रहा है, वो प्रॉपर-वे में नहीं होता है. कॉम्यूनिकेशन प्रॉपर-वे में होना चाहिए. जो भी उत्तर दें, वो ऐसा हो, जिससे कॉपी जांच करने में सहूलियत हो. साइंस विषय के उत्तर देने में भी लिखावट और भाषा का ख्याल रखें. यह सारी बातें प्रभात खबर कार्यालय में टेली काउंसेलिंग के माध्यम से इंटर के 2016 के परीक्षार्थियों को दी जा रही थी. काउंसेलिंग में एक्सपर्ट के तौर पर दो वरीय शिक्षक मौजूद थे. मौके पर नारायण महाविद्यालय, गोरियाकोठी, सीवान के प्रिंसिपल और शिक्षक प्रेमेंद्र रंजन और बीडी इवनिंग कॉलेज के प्रोफेसर एके वर्मा मौजूद थे. ज्ञात हो कि प्रभात खबर कार्यालय में इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर एक दिसंबर से टेली काउंसेलिंग शुरू की गयी है. टेली काउंसेलिंग के पहले दिन फिजिक्स विषय की काउंसेलिंग की गयी. एक घंटे के टेली काउंसेलिंग के दौरान पूरे बिहार के अलग-अलग एरिया से छात्रों ने प्रश्न किया. प्रश्न-उत्तर के मुख्य अंश…फिजिक्स की तैयारी कैसे करें. आदित्य कुमार सिंह, जहानाबाद फिजिक्स की तैयारी की पूरी तरह से प्रैक्टिस करें. सौ अंकों की परीक्षा में 30 अंकों की प्रैक्टिकल होता है. यह स्कूल और कॉलेज में होता है. थ्योरी 70 अंकों का होता है. इसमें 28 अंक आॅब्जेक्टिव और 42 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं.आॅब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव के बीच अंकाें का बंटवारा कैसे होता है. श्रवण कुमार, दरभंगा आॅब्जेक्टिव 28 अंकों का होता है. इसके उत्तर ओएमआर शीट पर देना होता है. वहीं, सब्जेक्टिव 42 अंकों का होता है. सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर पांच सौ शब्दों में देना आवश्यक है. निर्धारित शब्दों का जरूर ख्याल रखें.मुख्य चैप्टर कौन-कौन से है, जिसे पढ़ने का अभी फायदा हो. नीरज कुमार राय, दरभंगा मुख्य चैप्टर के रूप में लाइट या ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रो स्ट्रेट, करेंट, मॉडल फिजिक्स. इन चैप्टर को अच्छे से पढ़ लें. शॉर्ट और लॉग प्रश्न की तैयारी कैसे करें. अश्वनी कुमार, मधुबनी शॉर्ट प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पूरी तैयारी जरूरी है, क्योंकि इसके बिना आपकी तैयारी नहीं हो पायेगी. वहीं लॉग प्रश्नों के लिए खूब प्रैक्टिस करें.तीन-चार महीने बीमार पड़ गया था, कैसे तैयारी करें. रविरंजन, जहानाबाद घबराने की बात नहीं है. बिहार बोर्ड की ओर से जल्द ही मॉडल पेपर निकाले जायेंगे. उसकी पूरी प्रैक्टिस करें. इसका बहुत फायदा मिलेगा. इसके अलावा 2014 और 2015 की परीक्षा के प्रश्नपत्र को अच्छी तरह से पढ़ ले. इससे कम समय में अच्छी तैयारी हो जायेगी. न्यूमेरिकल से कैसे प्रश्न आते हैं? राजीव रंजन, गोपालगंजन्यूमेरिकल से तीन से चार प्रश्न जरूर आते हैं. इस कारण न्यूमेरिकल वाले प्रश्नों को अच्छी तरह से देख लें, क्योंकि न्यूमेरिकल वाले उत्तर में पूरे अंक मिलते हैं. प्लस टू की परीक्षा में न्यूमेरिकल वाले प्रश्न पूरी तरह से फॉर्मूला बेस्ड होता है. दो महीने अब बस शेष है, ऐसे में कैसे तैयारी करें. गोविंद कुमार, बेगूसराय जो समय शेष बचा है. उस दौरान बस रिवीजन पर ध्यान दें. सेल्फ स्टडी करें. सेल्फ स्टडी से खुद आंसर करने की आदत होगी. सारे चैप्टर के फॉर्मूला की प्रैक्टिस अभी से करनी शुरू कर दें. हर दिन फार्मूला की प्रैक्टिस जरूर करें.फिजिक्स पर अभी कितना समय देना चाहिए. श्रीनिवास कुमार, हिलसा फिजिक्स पर अभी कम-से-कम तीन से चार घंटे की पढ़ाई करनी चाहिए. फिजिक्स पढ़ने का सही समय सुबह का होता है. इस समय फ्रेश दिमाग से पढ़ने से आंसर को याद रखना आसान होता है. फिजक्स को रटें नहीं, बल्कि उसे समझने की काेशिश करें. न्यूमेरिकल की प्रैक्टिस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें