24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

फिजक्सि काउंसेलिंग : सवाल-जवाब

Advertisement

फिजिक्स काउंसेलिंग : सवाल-जवाब संवददाता, पटनाफिजिक्स की तैयारी कैसे करें? पारितोष, खगड़िया इसके लिए टेक्स्टबुक के महत्वपूर्ण चैप्टरों को ध्यान से पढ़ें. उसे पूरी तरह से समझ लें. जिन चैप्टरों में दिक्कत आ रही है, उसे समझने के लिए एक्सपर्ट टीचर की मदद लें, अन्यथा दूसरे चैप्टर को पढ़ें. वहीं, ऑब्जेक्टिव के लिए कांसेप्ट ऑफ […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

फिजिक्स काउंसेलिंग : सवाल-जवाब संवददाता, पटनाफिजिक्स की तैयारी कैसे करें? पारितोष, खगड़िया इसके लिए टेक्स्टबुक के महत्वपूर्ण चैप्टरों को ध्यान से पढ़ें. उसे पूरी तरह से समझ लें. जिन चैप्टरों में दिक्कत आ रही है, उसे समझने के लिए एक्सपर्ट टीचर की मदद लें, अन्यथा दूसरे चैप्टर को पढ़ें. वहीं, ऑब्जेक्टिव के लिए कांसेप्ट ऑफ फिजिक्स पढ़ें. इससे काफी मदद मिल सकेगी.फिजिक्स में न्यूमिरिकल्स की तैयारी कैसे करें ? चंदन, दरभंगाइसके लिए बेसिक कांसेप्ट क्लियर करना होगा. फॉरमूला बेस सवाल पूछे जाते हैं. हीट, आर्गेनिक, इलेक्ट्रीसिटी आदि से सवाल पूछे जायेंगे. इसके अलावा टेक्सटबुक के पीछे दिये सॉल्व प्रश्नपत्रों को जरूर से देखें. उन सवालों का प्रैक्टिस करें. इससे आपकी अच्छी तैयारी हो सकेगी. क्या पांच नंबर के सवाल पूछे जायेंगे? कृष्णा कुमार, दरभंगा.बिल्कुल, पांच नंबर के सवाल पूछे जायेंगे. मॉडर्न फिजिक्स व इलेक्ट्रीसिटी से पांच व दो नंबर के सवाल पूछे जायेंगे. किसी तार से धारा प्रवाहित करने पर यदि धारा के लंबत दिशा में चुुबंकीय बल क्रियाशील हो, तो तार पर एक यांत्रिक बल लगता है. इसी सिद्धांत पर आमीटर की सरंचना होती है. दो चुबंकों के बीच एक छोटा सा क्वाइल लटकाया जाता है. जब क्वाइल से धारा प्रवाहित होती है, तो क्वाइल पर एक यांत्रिक बल लगता है, जिसके कारण क्वाइल घूम जाता है. क्वाइल के रोटेशन से धारा का माप मापा जाता है. मॉडर्न फिजिक्स से कितने अंक के सवाल पूछे जायेंगे? पुरुषोत्तम, मुजफ्फरपुर इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है. इससे बेहतर है कि आप मॉडर्न पेपर के रेडियो एक्टिविटी, लॉजिक गेट व कॉम्यूनिकेशन जैसे महत्वपूर्ण चैप्टर है. इन्हें अच्छे तरीके से पढ़ लें.बेहतर अंक लाने के लिए क्या करें? सुशील, सहरसाटाइम फ्रेम बना कर पढ़ें. साथ ही जो भी पढ़ें, उसे लिखें. ऐसा करने से परीक्षा में आये सवालों को आसानी से लिख सकेंगे. सिलेबस के सभी टॉपिक को अच्छी तरह से पढ़ लें. इनमें जनरल फिजिक्स, हीट, साउंड, अॉप्टिक्स आदि शामिल है. दीर्घ उत्तरीय सवालों को कैसे हल करें? आदित्य, छपराजो भी सवाल आये उसे प्वाइंट वाइज लिखें. ऐसा करने से एक-दो स्टेप भूलने पर भी मार्क्स मिल जायेंगे. जब भी किसी फंक्शन के बारे में पूछा जाये, तो उसे चित्रों के जरिये बतायें.किस चैप्टर से अॉब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे? महेश, मधुबनीसभी चैप्टरों से सवाल पूछे जायेंगे. इसके लिए अच्छा होगा कि प्रत्येक यूनिट के सारे सवाल जरूर पढ़ लें. फिजिक्स को समझने के लिए पहला चैप्टर यूनिट एंड मेजमेंट पढ़ें. वहीं, सिंपल हारमोनी मोशन को पढ़ने से एक चौथाई फिजिक्स कंप्लीट हो जायेगा. इसे जरूर से पढ़ लें.न्यूमिरिकल्स पूछे जायेंगे या नहीं? गजेंद्र , मोतिहारी2014 के पैटर्न पर सवाल पूछे जायेंगे. इसके लिए 2014 के प्रश्नपत्र देख लें. इससे काफी मदद मिलेगी. न्यूमिरिकल्स भी पूछे जायेंगे. इसमें खासकर मॉडर्न फिजिक्स के सवाल रहेंगे. उन्हें देख लेें. इसके साथ ही दो-तीन सालों के सवालों के जवाब को भी देख लें. क्या फिजिक्स के लॉ पूछे जायेंगे? रवि, सीतामढ़ी.बिल्कुल, लॉ से सवाल पूछे जायेंगे. इसमें फेरेडे, लेंज लॉ व मैग्नेटिक व ट्रांसफर महत्वपूर्ण चैप्टर हैं. इससे फिजिक्स लॉ पूछे जा सकते हैं.इन महत्वपूर्ण चैप्टरों को जरूर पढ़ेंमॉडर्न फिजिक्स : रेडियो एक्टिविटी, डॉयोड, लॉजिक गेट, काॅम्यूनिकेशनकरंट इलेक्ट्रिसिटी : मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करेंट ट्रांसफरमर, फेराडे लॉ ऑफ इलेक्ट्रो मैग्नेटिक ऑप्टिक्स : इंस्ट्रीयूमेंट-माइक्रोस्कोप, टेलीस्कोप , लेंस मेकर फॉरमूला, वेव ऑप्टिक्स, फिजिक्स ऑप्टिक, हाइजेन प्रिसिंपल.इलेक्ट्रोस्टेटिक्स : गॉस, थियोरी, कुलम लॉ कंडेनशर आदि महत्वपूर्ण सवाल है. इन्हें जरूर से पढ़ लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels