मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि वितरण में पथराव, आगजनी राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने की प्लस-टू स्कूल में तोड़फोड़ प्रशासन ने अगले आदेश तक बंद किया मेधावृत्ति राशि वितरण कैंप पथराव के बाद विद्यालय में भगदड़ के कारण कई छात्र हुए घायल फोटो न. 14 संवाददाता, गोपालगंज शहर के एसएस बालिका प्लस-टू स्कूल में मंगलवार को मुख्यमंत्री मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि वितरण में छात्रों ने जम कर उपद्रव किया. प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्रों ने राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को पथराव कर दिया. इस दौरान भगदड़ से दर्जन भर छात्र-छात्राएं घायल हो गये. उधर, दूसरे गुट के छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर टेबल और कुरसियों में आग लगा दी. हालात बिगड़ते देख राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल अधिकारी भाग निकले. इसके बाद प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. नगर थाने के हजियापुर रोड स्थित एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार से मुख्यमंत्री मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि का वितरण हो रहा है. राशि वितरण में एसटी-एससी, पिछड़ा व अन्य पिछड़ा वर्ग के वैसे छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था, जो वर्ष 2015 में मैट्रिक व इंटर प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे. लेकिन, इस कैंप में दूसरे दिन वैसे छात्र-छात्राएं पहुंच गये, जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिलना है. राशि वितरण में उपस्थित अधिकारियों ने इन छात्रों को मेधावृत्ति राशि का लाभ नहीं मिलने की बात जैसे ही कही, छात्र नाराज होकर हंगामा करने लगे. देखते-ही-देखते विद्यालय परिसर उपद्रवियों के कब्जे में आ गया. स्कूल परिसर में तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया गया. भगदड़ में पूनम कुमारी, रागिनी कुमारी, कुमारी नेहा, रोहित कुमार, अमन सहित दर्जन भर छात्र-छात्राएं घायल हो गये. संख्या कम रहने के कारण पुलिस आगजनी और उपद्रव के दौरान मौन रही. जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने राशि वितरण पर रोक लगा दी है.
मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि वितरण में पथराव, आगजनी
मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि वितरण में पथराव, आगजनी राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने की प्लस-टू स्कूल में तोड़फोड़ प्रशासन ने अगले आदेश तक बंद किया मेधावृत्ति राशि वितरण कैंप पथराव के बाद विद्यालय में भगदड़ के कारण कई छात्र हुए घायल फोटो न. 14 संवाददाता, गोपालगंज शहर के एसएस बालिका प्लस-टू स्कूल में मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement