रसोई गैस की कालाबाजारी करते दुकानदार गिरफ्तार
रसोई गैस की कालाबाजारी करते दुकानदार गिरफ्तार 30 रसोई गैस सिलिंडर जब्त, रिफिलिंग का करता था कारोबारकारोबारी से पूछताछ करने में जुटी पुलिस टीम, खुलेगा नेटवर्क का राजमहम्मदपुर. रसोई गैस के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कालाबाजारी के 30 रसोई गैस सिलिंडरों के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी से […]
रसोई गैस की कालाबाजारी करते दुकानदार गिरफ्तार 30 रसोई गैस सिलिंडर जब्त, रिफिलिंग का करता था कारोबारकारोबारी से पूछताछ करने में जुटी पुलिस टीम, खुलेगा नेटवर्क का राजमहम्मदपुर. रसोई गैस के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कालाबाजारी के 30 रसोई गैस सिलिंडरों के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ करने में पुलिस टीम जुट गयी है. रसोई गैस एजेंसी से इनके संबंधों को खंगाला जा रहा है. पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने बताया कि मंगलवार की शाम मुखबिरों से मिली सूचना पर महम्मदपुर के थानाध्यक्ष संतोश कुमार को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. पुलिस की टीम ने महम्मदपुर बाजार में रसोई गैस की रिफिलिंग और कालाबाजरी करनेवाली दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी में 30 रसोई गैस सिलिंडरों के साथ कारोबारी सत्येंद्र ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रसोई गैस के अवैध कालाबाजारियों के खिलाफ सघन अभियान की शुरुआत की है. पुलिस के निशाने पर जिले के अन्य बाजारों में भी अवैध कारोबारी आ चुके हैं.