ट्रैक्टर चला बीडीओ ने किया रबी अभियान का आगाज
ट्रैक्टर चला बीडीओ ने किया रबी अभियान का आगाजप्रखंड में हुआ जीरो टिलेज का उद्घाटनपहले दिन हुई पांच एकड गेहूं की बोआईफोटो नं-29सिधवलिया. मंगलवार को रामेश्वर पहलवान के खेत में किसानों की भीड़ उमड़ी थी. यहां प्रखंड के पदाधिकारी स्वयं ट्रैक्टर की स्टेयरिंग पकड़े खेतों की जुताई कर रहे थे. मौका था रबी अभियान के […]
ट्रैक्टर चला बीडीओ ने किया रबी अभियान का आगाजप्रखंड में हुआ जीरो टिलेज का उद्घाटनपहले दिन हुई पांच एकड गेहूं की बोआईफोटो नं-29सिधवलिया. मंगलवार को रामेश्वर पहलवान के खेत में किसानों की भीड़ उमड़ी थी. यहां प्रखंड के पदाधिकारी स्वयं ट्रैक्टर की स्टेयरिंग पकड़े खेतों की जुताई कर रहे थे. मौका था रबी अभियान के आगाज का. मंगलवार को रबी अभियान के अतर्गत जीरो टिलेज गेहूं के प्रत्यक्षण का उद्घाटन बीडीओ दिनेश कुमार ने ट्रैक्टर चला कर किया. बीडीओ ने स्वयं रामेश्वर पहलवान के खेत में ट्रैक्टर चला कर न सिर्फ उद्घाटन किया, बल्कि खेत की बोआई भी कर डाली. प्रखंड में जीरो टिलेज गेहूं प्रत्यक्षण के अंतर्गत 240 एकड़ बोआई का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन किसानों ने पांच एकड़ खेतों में गेहूं की बोआई कर ली. मौके पर उपस्थित किसानों को योजना का लाभ बताते हुए बीडीओ ने कहा कि यदि लगन से किसान खेतों में वैज्ञानिक तौर-तरीके से खेती करे, तो यह किसी व्यवसाय से कम नहीं है. आवश्यकता है योजनाओं को समझने की. सरकार किसानों के लिए नयी कृषि नीति के तहत सुविधा और अनुदान उपलब्ध करा रही है. आवश्यकता है इससे लाभ उठाने की.