मीरगंज में एड़्स जागरूकता कार्यक्रम

मीरगंज में एड़्स जागरूकता कार्यक्रम मीरगंज. एड्स दिवस के मौके पर मीरगंज से सटे नरैनिया के मैटी मेडिकल इंस्टीट्यूट आॅफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी के प्रांगण में एड्स पर जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता डाॅ अर्जुन सिंह ने की. इस बीमारी पर चर्चा करते हुए श्री सिंह ने बताया कि एड्स के मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 8:14 PM

मीरगंज में एड़्स जागरूकता कार्यक्रम मीरगंज. एड्स दिवस के मौके पर मीरगंज से सटे नरैनिया के मैटी मेडिकल इंस्टीट्यूट आॅफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी के प्रांगण में एड्स पर जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता डाॅ अर्जुन सिंह ने की. इस बीमारी पर चर्चा करते हुए श्री सिंह ने बताया कि एड्स के मरीजों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रो होमियोपैथिक दवाई काफी कारगर है. लिम्फ -2 औषधि इस बीमारी में काफी सकरात्मक परिणाम देता है. अपने आसपास की वनस्पतियां पीपल, गुरुच, दालचीनी बहुत ही फायदेमंद साबित हुई है. इस विषय पर डाॅ अमित कुमार, डाॅ राज कुमार, डाॅ अच्छेलाल प्रसाद, डाॅ कमर नाजनीन, डाॅ अन्नु कुमारी आदि ने भी एड्स की बीमारी की रोकथाम को लेकर चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version