भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा शुरू

भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा शुरूपीजी सेमेस्टर-टू के ग्रुप-ए के विद्यार्थियों की हुई परीक्षासंवाददाता, गयागया कॉलेज के भूगोल विभाग में पीजी सेमेस्टर-टू (ग्रुप ए) के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई. परीक्षा में 42 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस संबंध मेें भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अवध तिवारी ने बताया कि मंगलवार को संपन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:35 PM

भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा शुरूपीजी सेमेस्टर-टू के ग्रुप-ए के विद्यार्थियों की हुई परीक्षासंवाददाता, गयागया कॉलेज के भूगोल विभाग में पीजी सेमेस्टर-टू (ग्रुप ए) के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई. परीक्षा में 42 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस संबंध मेें भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अवध तिवारी ने बताया कि मंगलवार को संपन्न हुई पीजी सेमेस्टर-टू (ग्रुप-ए) के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा में वा’ परीक्षक के रूप में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर (पलामू) के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ शिव कुमार सिंह को बुलाया गया था. बुधवार को ग्रुप बी के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा में वा’ परीक्षक के रूप में दीनदयाल विश्वविद्यालय, गोरखपुर के भूगोल के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एसके दीक्षित व तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ एसएन पांडेय होंगे. एमयू में आज राज्यपाल करेंगे शिलान्यासबोधगया. मगध विश्वविद्यालय कैंपस में बुधवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद सोशल साइंस भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे. राज्यपाल यहां तीन मंजिला भवन का शिलान्यास करेंगे, जिसमें भूगोल, मनोविज्ञान, एलएसडब्ल्यू व वूमेन स्टडी विभाग का संचालन होगा. जानकारी के अनुसार, करीब आठ करोड़ की लागत से सोशल साइंस भवन का निर्माण किया जायेगा. राज्यपाल दोपहर 12:40 बजे पहुंचेंगे व शिलान्यास के बाद होटल रॉयल रेजीडेंसी जायेंगे. मंगलवार को एमयू कैंपस में शिलान्यास स्थल पर शिलापट्ट लगाने का काम किया गया.जगजीवन कॉलेज से छात्रों ने निकाली जागरूकता रैलीमानपुर (गया). जगजीवन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज परिसर से अंतराष्ट्रीय एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली. प्राचार्य डॉ सुनील सुमन ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. कतारबद्ध छात्र-छात्राओं की रैली मानपुर शहर की मुख्य सड़क से होते हुए गया शहर स्थित गांधी मैदान पहुंची. स्टूडेंट्स हाथों में एड्स जागरूकता से संबंधित तख्तियां व बैनर लिये हुए थे.

Next Article

Exit mobile version