चोर को पीट पुलिस को सौंपा
चोर को पीट पुलिस को सौंपा फोटो- 6बैकुंठपुर. चमनपुरा पंचायत स्थित गेडाडाबर गांव में चोरी की नीयत से पहुंचे चोर की ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि मंगलवार की देर रात गांव के चौकीदार कमल देव राय के घर को खंगालने चोरों की टीम […]
चोर को पीट पुलिस को सौंपा फोटो- 6बैकुंठपुर. चमनपुरा पंचायत स्थित गेडाडाबर गांव में चोरी की नीयत से पहुंचे चोर की ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि मंगलवार की देर रात गांव के चौकीदार कमल देव राय के घर को खंगालने चोरों की टीम पहुंची थी. आहट पाकर जब लोग जग गये, तो चोर भागने लगे. इसी बीच घर में घुसा एक चोर छत से बाहर कूद गया. इससे उसका एक पैर टूट गया. किसी तरह वह करीब सौ मीटर तक भाग कर वह एक खेत में छुप गया. ग्रामीणों ने पीछा कर उस चोर पकड़ लिया. वह बसंतपुर थाने के बाला भरितया गांव के एकरी राउत का बेटा बिजली राउत है. एएसआइ सुरेश ठाकुर ने उसे गिरफ्तार कर पीएचसी में भरती कराया है. एसआइ अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर ने कई अन्य चोरों का नाम बताया है.