सवेया हवाई अड्डे से घरेलू विमान सेवा शुरू हो हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए सदन में गूंजी आवाजनेपाल की सीमा होने से काफी महत्वपूर्ण है हवाई अड्डा1962 में भारत-चीन के युद्ध के दौरान उपयोग हुआ था हवाई अड्डा काफोटो-15- ओल्डगोपालगंज. अंगरेजों के द्वारा 1864 में बनाये गये सवेया हवाई अड्डे से घरेलू विमान सेवा शुरू करने की पहल सांसद जनक राम ने लोकसभा में की है. लोकसभा में सवेया हवाई अड्डे का मामला उठाते हुए सांसद ने कहा है कि 1962 में भारत- चीन युद्ध के समय सवेया हवाई अड्डे का उपयोग किया गया था. अंगरेजों के बनाये इस हवाई अड्डे को रक्षा मंत्रालय ने अपने कब्जा में ले लिया. इसका उपयोग नहीं होने के कारण सैकड़ों एकड़ जमीन को कब्जा कर लिया गया है. यहां नेपाल से सबसे नजदीक यह हवाई अड्डा है. इससे उत्तर बिहार ही नहीं, बल्कि बिहार का विकास यहां से घरेलू उड़ान शुरू होने से होगा. घरेलू उड़ान शुरू होने से पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई आने-जाने वाले यात्रियों को भी काफी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सांसद ने कहा है कि नेपाल देश का बॉर्डर होने के नाते सामरिक व रक्षा के दृष्टिकोण से भी एक एयरपोर्ट तैयार किया जा सकता है, जिससे इस जगह को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला कर यहां रोजगार उपलब्ध कराते हुए आर्थिक गतिविधियां बढ़ायी जा सकती हैं. प्रधानमंत्री एवं नगर विमानन मंत्री से विशेषज्ञों की टीम भेज कर शीघ्र इस सवेया हवाई अड्डे को विकसित करने की अपील की गयी है.
सवेया हवाई अड्डे से घरेलू विमान सेवा शुरू हो
सवेया हवाई अड्डे से घरेलू विमान सेवा शुरू हो हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए सदन में गूंजी आवाजनेपाल की सीमा होने से काफी महत्वपूर्ण है हवाई अड्डा1962 में भारत-चीन के युद्ध के दौरान उपयोग हुआ था हवाई अड्डा काफोटो-15- ओल्डगोपालगंज. अंगरेजों के द्वारा 1864 में बनाये गये सवेया हवाई अड्डे से घरेलू विमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement