महिलाओं ने माफिया से छीनी शराब
महिलाओं ने माफिया से छीनी शराब मीरगंज. सवरेजी गांव की हरिजन टोली की महिलाओं ने एक अवैध माफिया से बेचने के लिए लायी गयी शराब को छीन लिया. इस दौरान महिलाओं ने उक्त शराब माफिया को खदेड़ दिया. महिलाओं का कहना था कि अब यहां किसी भी कीमत पर शराब नहीं बेचने देंगे. इस संबंध […]
महिलाओं ने माफिया से छीनी शराब मीरगंज. सवरेजी गांव की हरिजन टोली की महिलाओं ने एक अवैध माफिया से बेचने के लिए लायी गयी शराब को छीन लिया. इस दौरान महिलाओं ने उक्त शराब माफिया को खदेड़ दिया. महिलाओं का कहना था कि अब यहां किसी भी कीमत पर शराब नहीं बेचने देंगे. इस संबंध में हथुआ के एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने बताया कि महिलाओं की मदद के लिए सभी संभव कदम उठाये जायेंगे.