चार को होगी बिहार के रेशम प्रक्षेत्र की समीक्षा बैठक
चार को होगी बिहार के रेशम प्रक्षेत्र की समीक्षा बैठक अंतरराष्ट्रीय हैंडलूम मेला में बिहार की भूमिका और तैयारियों पर होगी बैठक में चर्चा संवाददाता, पटना उद्योग विभाग बिहार के रेशम प्रक्षेत्रों की समीक्षा बैठक चार दिंसबर को करेगा. समीक्षा बैठक तीन दिसंबर को होनी थी, किंतु चेहल्लुम की छुट्टी को कारण विभाग ने समीक्षा […]
चार को होगी बिहार के रेशम प्रक्षेत्र की समीक्षा बैठक अंतरराष्ट्रीय हैंडलूम मेला में बिहार की भूमिका और तैयारियों पर होगी बैठक में चर्चा संवाददाता, पटना उद्योग विभाग बिहार के रेशम प्रक्षेत्रों की समीक्षा बैठक चार दिंसबर को करेगा. समीक्षा बैठक तीन दिसंबर को होनी थी, किंतु चेहल्लुम की छुट्टी को कारण विभाग ने समीक्षा बैठक की तिथि एक दिन आगे बढ़ा दी है. समीक्षा बैठक में जीविका, मुख्य वन संरक्षक, अररिया, पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, वैशाली, सीवान, बेतिया, सीतामढ़ी, किशनगंज, बांका, सहरसा, कैमूर, नवादा और मुंगेर के जिला उद्योग महा प्रबंधक, केंद्रीय रेशम बोर्ड, मलवरी प्रसार सह-प्रशिक्षण केंद्र और तसर के अग्र परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे. बैठक में दिल्ली में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय हैंडलूम मेला में बिहार की भूमिका और तैयारियों पर भी चर्चा होगी.