आग लगने से दो गृहस्थियां जल कर राख

आग लगने से दो गृहस्थियां जल कर राख 15 हजार नकद समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलीजलने से महिला जख्मी, बाल-बाल बचे आधा दर्जन बच्चेघंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबूसासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के बलिवन रायमल गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग से दो गृहस्थियां खाक में मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:00 PM

आग लगने से दो गृहस्थियां जल कर राख 15 हजार नकद समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलीजलने से महिला जख्मी, बाल-बाल बचे आधा दर्जन बच्चेघंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबूसासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के बलिवन रायमल गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग से दो गृहस्थियां खाक में मिल गयीं. इस अग्निकांड में 15 हजार नकद समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. जलने से महिला भी जख्मी है. आसपास के ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया. दमकल को बार-बार सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बलिवन रायमल गांव के सुखल यादव के घर में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. देखते-ही-देखते धर्मेंद्र यादव के घर में भी आग फैल गयी. इस अग्निकांड में सुखल यादव की पत्नी आशा देवी जल कर जख्मी हो गयी. कुचायकोट के सीओ अमित रंजन ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की.

Next Article

Exit mobile version