56 टॉपर और 10 डीएम और 10 डीइओ को सम्मानित करेगा बिहार बोर्ड

56 टॉपर और 10 डीएम और 10 डीइओ को सम्मानित करेगा बिहार बोर्ड – सम्मान समारोह का उद्घाटन करेंगे शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति गुरुवार को प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र्र प्रसाद के जयंती समारोह पर 56 टॉपरों, 10 डीएम और 10 डीइओ को भी सम्मानित करेगी. समिति के माध्यमिक प्रभार में समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:32 PM

56 टॉपर और 10 डीएम और 10 डीइओ को सम्मानित करेगा बिहार बोर्ड – सम्मान समारोह का उद्घाटन करेंगे शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति गुरुवार को प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र्र प्रसाद के जयंती समारोह पर 56 टॉपरों, 10 डीएम और 10 डीइओ को भी सम्मानित करेगी. समिति के माध्यमिक प्रभार में समारोह का उद्घाटन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी करेंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर विभाग के प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार व विशिष्ट अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक केवीएन सिंह मौजूद रहेंगे. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह करेंगे. – दो दिनों तक चलता है कार्यक्रम समिति की ओर से हर साल इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर को सम्मानित किया जाता है. इसमें 2015 के मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स सम्मानित होंगे. इसमें 30 टाॅपर मैट्रिक के है. वहीं 25 इंटरमीडिएट के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर शामिल है. वहीं एक व्यवसायिक कोर्स के टाॅपर भी शामिल है. इसके अलावा वैसे दस जिलों के जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्मान दिया जाता है, जिन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए विशेष योगदान दिया था. सम्मान समारोह से एक दिन पहले बुधवार को तमाम टॉपर के लिए समिति कार्यालय में एक शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद पटना के प्रसिद्ध स्थलों पर भी टॉपर को घुमाया गया.

Next Article

Exit mobile version