ट्रेनों के समय व स्टॉपेज में बदलाव, देख कर निकलें
ट्रेनों के समय व स्टॉपेज में बदलाव, देख कर निकलें गोपालगंज. गोरखपुर भाया थावे-सोनपुर तथा फुलवरिया-हाजीपुर रेल खंडों पर ट्रेन संख्या 55008 गोरखपुर -सोनपुर व ट्रेन संख्या 55542 फुलवरिया-हाजीपुर का परिचालन छपरा ग्रामीण स्टेशन पर इंटर लॉकिंग कार्य की वजह से छपरा तक ही होगा. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छपरा ग्रामीण स्टेशन […]
ट्रेनों के समय व स्टॉपेज में बदलाव, देख कर निकलें गोपालगंज. गोरखपुर भाया थावे-सोनपुर तथा फुलवरिया-हाजीपुर रेल खंडों पर ट्रेन संख्या 55008 गोरखपुर -सोनपुर व ट्रेन संख्या 55542 फुलवरिया-हाजीपुर का परिचालन छपरा ग्रामीण स्टेशन पर इंटर लॉकिंग कार्य की वजह से छपरा तक ही होगा. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छपरा ग्रामीण स्टेशन पर इंटर लॉकिंग का कार्य चल रहा है, जिसके कारण रेल विभाग द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है. इंटर लॉकिंग का कार्य छह दिसंबर तक चलेगा. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त दोनों ट्रेनें क्रमश: सोनपुर व हाजीपुर न जाकर छपरा से ही गोरखपुर तथा फुलवरिया के लिए वापस आ जायेंगी. गौरतलब है कि रेल प्रशासन द्वारा एक नया स्टेशन छपरा ग्रामीण बनाया जा रहा है. इसके कारण ही कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं.