पत्नी की पिटाई कर मायके में दरवाजे पर फेंका
पत्नी की पिटाई कर मायके में दरवाजे पर फेंका उचकागांव. शराब के नशे में एक पति हैवान बन गया. नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी पर कहर बरपा डाला. उसे लाठी-डंडे से इस कदर पीटा कि वे बेहोश हो गयी. महिला के बेहोश होने के बाद उसे थाना क्षेत्र के मथौली खास गांव स्थित […]
पत्नी की पिटाई कर मायके में दरवाजे पर फेंका उचकागांव. शराब के नशे में एक पति हैवान बन गया. नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी पर कहर बरपा डाला. उसे लाठी-डंडे से इस कदर पीटा कि वे बेहोश हो गयी. महिला के बेहोश होने के बाद उसे थाना क्षेत्र के मथौली खास गांव स्थित उनके मायके लाकर घर के बाहर फेंक कर पति फरार हो गया. बेहोशी की हालत में मायके के लोगों ने महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया है. उसकी हलत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि मथौली खास गांव निवासी विष्णु मिश्र की 22 वर्षीया बेटी नीतू की शादी तीन वर्ष पहले सीवान जिले के आंदर थाने के भैराजपुर गांव के राकेश पांडेय के साथ हुई थी. शादी के बाद अक्सर शराब के नशे में आकर वह मारपीट करता था. मारपीट का उसके परिजन भी विरोध करते थे. इस बीच बुधवार को इस पर ऐसा कहर टूटा कि उसकी हालत गंभीर हो गयी. पुलिस इस मामले में कांड दर्ज कर जांच में जुट गयी है.