महिषी में 14 से 16 तक होगा उग्रतारा महोत्सव
महिषी में 14 से 16 तक होगा उग्रतारा महोत्सवसंवाददाता,पटनासहरसा जिला के ऐतिहासिक महिषी में 14 से 16 दिसंबर तक उग्रतारा महोत्सव का आयोजन होगा. यह आयोजन चौथी बार हो रहा है. श्रीउग्रतारा न्यास बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रमील कुमार मिश्रा ने बताया कि आध्यात्मिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक धरोहर, ज्ञान, शांति व उर्जा की नवचेतना के महामहोत्सव के […]
महिषी में 14 से 16 तक होगा उग्रतारा महोत्सवसंवाददाता,पटनासहरसा जिला के ऐतिहासिक महिषी में 14 से 16 दिसंबर तक उग्रतारा महोत्सव का आयोजन होगा. यह आयोजन चौथी बार हो रहा है. श्रीउग्रतारा न्यास बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रमील कुमार मिश्रा ने बताया कि आध्यात्मिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक धरोहर, ज्ञान, शांति व उर्जा की नवचेतना के महामहोत्सव के रूप में मनाया जाता है. महोत्सव में इस इलाके के लोगों को देश के नामचीन कलाकारों से रूबरू होने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर वर्ष 2012 से श्रीउग्रतारा महोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है.