महबूब आलम बने माले विधायक दल के नेता
महबूब आलम बने माले विधायक दल के नेतासंवाददाता, पटना महबूब आलम भाकपा-माले विधायक दल के नेता बनाये गए हैं. विधायक दल के नेता के चयन को ले कर पटना में बुधवार को हुई बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता घोषित किया गया. महबूब आलम बलरामपुर से इस बार चुनाव जीते हैं. उनके अलावा सुदामा […]
महबूब आलम बने माले विधायक दल के नेतासंवाददाता, पटना महबूब आलम भाकपा-माले विधायक दल के नेता बनाये गए हैं. विधायक दल के नेता के चयन को ले कर पटना में बुधवार को हुई बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता घोषित किया गया. महबूब आलम बलरामपुर से इस बार चुनाव जीते हैं. उनके अलावा सुदामा प्रसाद और सत्यदेव राम भी तरारी और दरौली विधान सभा से विजयी रहें हैं.