…कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी

…कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी कुछ चीजें, जो आज भी नहीं बदली हैं सोनपुर मेले में चाउमीन, चाट के बीच पकौड़ी व कचड़ी के खरीदार भी कम नहींरिमोटवाले खिलौने के बीच मिट्टी की सिटी की डिमांड है कायम संवाददाता, दिघवारा, सोनपुरहरिहर क्षेत्र मेला, सोनपुर हर साल आधुनिक आवरणों से ढकता जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:23 PM

…कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी कुछ चीजें, जो आज भी नहीं बदली हैं सोनपुर मेले में चाउमीन, चाट के बीच पकौड़ी व कचड़ी के खरीदार भी कम नहींरिमोटवाले खिलौने के बीच मिट्टी की सिटी की डिमांड है कायम संवाददाता, दिघवारा, सोनपुरहरिहर क्षेत्र मेला, सोनपुर हर साल आधुनिक आवरणों से ढकता जा रहा है. प्राचीन स्वरूपवाले मेले को आधुनिक स्वरूप देने की हर संभव कोशिश हर वर्ष होती है. मगर, आज भी मेले में बहुत ऐसी चीजे हैं, जो दशकों पूर्व की यादें ताजा कर देती हैं. मेले में कई ऐसे सामान की बिक्री हो रही है, जिन्हें कई दशकों पूर्व से लोग खरीदते आ रहे हैं. आधुनिकता ने इनकी बिक्री को भले ही कुप्रभावित किया हो, मगर आज भी इनके खरीदार कम नहीं हैं. एक से बढ़ कर एक खिलौना हरिहर क्षेत्र मेले में मिलता है, मगर आज भी ग्रामीण बच्चों की नजर मेले में बिकनेवाली मिट्टी के काले रंग की सीटी को तलाशती है, क्योंकि इस सीटी को बजाने से अपनत्व के भाव के साथ आनंद की अनुभूति होती है. खाद्य सामग्रियों की मेले में भरमार है. चाउमिन, डोसा, एग रॉल, सब कुछ बिकता है फिर भी कचड़ी, प्याजू, चाट व सिंघारे की मांग आज भी कायम है. प्रत्येक दिन बहुसंख्यक दर्शनार्थियों को इन दुकानों के सामने खड़े होकर फरही व कचड़ी खरीदते देखा जाता है. मेले में उपलब्ध एक से बढ़ कर एक मिठाइयों के बीच गुड़ की जलेबी की बिक्री कम नहीं हुई है. मेले में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर मिक्सी मशीन उपलब्ध है, तो शिवदुलारी उच्च विद्यालय के समीप सिलौट व लोढ़ी की बिक्री खूब है. इन बाजारों में लाठी, कलछुल, खुरपी, कैंची, कुदाल व कड़ाही जैसे घरेलू उपयोग के सामान खूब बिक रहे हैं. मनोरंजन के कई साधन हैं, मगर मौत के कुएं का अपना मजा है. कई दशक पूर्व से बिकनेवाली मियां मिठाई आज भी मुंह में पानी ला देती है. अगर, आधुनिकता के बीच मेला घूमने आये दर्शनार्थियों ने इन पुरानी चीजों का मजा नहीं लिया, तो समझ लें कि मेला घूमना ही अधूरा रह गया.

Next Article

Exit mobile version