केंद्रीय वद्यिालय में छात्रों ने मनायी जयंती

केंद्रीय विद्यालय में छात्रों ने मनायी जयंती राजेंद्र बाबू की जीवनी से सीख लेने का संकल्पफोटो-18गोपालगंज. केंद्रीय विद्यालय, गोपालगंज में देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने देशरत्न के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:23 PM

केंद्रीय विद्यालय में छात्रों ने मनायी जयंती राजेंद्र बाबू की जीवनी से सीख लेने का संकल्पफोटो-18गोपालगंज. केंद्रीय विद्यालय, गोपालगंज में देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने देशरत्न के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरीय शिक्षक सुधाकर मिश्रा ने डाॅ राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकास डालते हुए कहा कि हम सभी को उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की जरूरत है. मौके पर शिक्षक रमाशंकर सिंह, धनंजय कुमार, हरेंद्रनाथ ओझा, शैलेश पांडेय, रविंद्र तिवारी, संजय कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे. इधर, उचकागांव में भूतनाथ सेवा संस्थान की तरफ से बलिराम पांडेय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर देश की एकजुटता, सामाजिकता पर लोगों को झकझोरा. इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष शंभुनाथ साधु ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का आगाज किया.

Next Article

Exit mobile version