नियोजन इकाइयों से सैलरी शीट भेजने का नर्दिेश
नियोजन इकाइयों से सैलरी शीट भेजने का निर्देश हथुआ. शिक्षकों का वेतन भुगतान सप्ताह के अंत तक शत-प्रतिशत हो जायेगा. नियोजन इकाइयों द्वारा विलंब से सैलरी शीट भेजे जाने के कारण वेतन भुगतान में विलंब हुआ है. स्थापना डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि जिले में 8619 शिक्षक नियोजित हैं. इनका वेतन भुगतान स्थापना से […]
नियोजन इकाइयों से सैलरी शीट भेजने का निर्देश हथुआ. शिक्षकों का वेतन भुगतान सप्ताह के अंत तक शत-प्रतिशत हो जायेगा. नियोजन इकाइयों द्वारा विलंब से सैलरी शीट भेजे जाने के कारण वेतन भुगतान में विलंब हुआ है. स्थापना डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि जिले में 8619 शिक्षक नियोजित हैं. इनका वेतन भुगतान स्थापना से किया जाता है. सरकार द्वारा शिक्षकों को वेतनमान देने के निर्णय के बाद जहां स्थापना द्वारा इन सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर दिया गया है, वहीं अब तक 7318 शिक्षकों का वेतन उनके बैंक खाते में भेज दिया गया है. सभी शिक्षक नियोजन इकाइयों को किसी भी परिस्थिति में शुक्रवार तक सैलरी शीट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.