15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती की हत्या कर चादर में बांध कर फेंका शव

युवती की हत्या कर चादर में बांध कर फेंका शवदस घंटे बाद शव बरामद करने घटनास्थल पहुंची पुलिस फोटो-20 – घटनास्थल पर शव को देखते ग्रामीणसंवाददाता, कुचायकोटयहां खाकी बेदर्द हो चुकी है. चादर में बांध कर नरहवा शुक्ल की गंडक नहर के किनारे साइफन के नीचे एक शव को बरामद करने से पुलिस कतराती रही. […]

युवती की हत्या कर चादर में बांध कर फेंका शवदस घंटे बाद शव बरामद करने घटनास्थल पहुंची पुलिस फोटो-20 – घटनास्थल पर शव को देखते ग्रामीणसंवाददाता, कुचायकोटयहां खाकी बेदर्द हो चुकी है. चादर में बांध कर नरहवा शुक्ल की गंडक नहर के किनारे साइफन के नीचे एक शव को बरामद करने से पुलिस कतराती रही. ग्रामीणों ने शव होने की सूचना गुरुवार की सुबह छह बजे गोपालपुर थाने की पुलिस को दी थी. दिन के तीन बजे तक पुलिस संवेदनहीन बनी रही. मामला जब एसडीपीओ मनोज कुमार के पास पहुंचा, तो आनन-फानन में दस घंटे बाद गोपालपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जब शव को निकाला, तो वह 19 वर्षीया युवती निकली. युवती की हत्या शायद यूपी में करने के बाद यहां लाकर फेंक दिया गया था. युवती गुलाबी रंग की सूट पहने हुई थी. पुलिस को आशंका है कि रेप करने के बाद उसकी हत्या कर शव को ठिकाना लगाने के लिए बिहार के इस सीमावर्ती इलाके में लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्या कहते हैं अधिकारीशव मिलने की सूचना मिलते ही थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. थाने को ग्रामीणों ने सूचना कब दी, इसकी जांच कर दोषी अधिकारी पर भी कार्रवाई की जायेगी. मनोज कुमार, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें