परिजनों के साथ जाने से कर रही थी इनकार
सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने आयी युवती ने किया हंगामा परिजनों के साथ जाने से कर रही थी इनकार पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल आयी थी युवती फोटो न. 24 संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल में गुरुवार को मेडिकल जांच कराने के लिए पहुंची युवती ने जम कर हंगामा किया. युवती अपने ही परिजनों पर दबाव […]
सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने आयी युवती ने किया हंगामा परिजनों के साथ जाने से कर रही थी इनकार पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल आयी थी युवती फोटो न. 24 संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल में गुरुवार को मेडिकल जांच कराने के लिए पहुंची युवती ने जम कर हंगामा किया. युवती अपने ही परिजनों पर दबाव बनाने और मारपीट किये जाने से नाराज थी. उसे पुलिस की अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था. हंगामे के कारण आनन-फानन में मेडिकल चेकअप करा युवती को भेजा गया. स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. हुआ यूं कि भोरे थाने के लक्ष्मीपुर गांव की युवती का अपहरण कुछ दिन पहले कर लिया गया था. बुधवार को न्यायालय में अपहर्ता युवक से शादी कराने के लिए पहुंचे थे. इसी बीच महिला थानाध्यक्ष को अपहरण किये जाने की सूचना परिजनों ने दी. मौके पर महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने पहुंच कर युवती को बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट के निर्देश पर महिला पुलिस युवती का मेडिकल कराने के लिए सदर अस्पताल में पहुंची. इसकी भनक परिजनों को मिली. युवती के काफी संख्या में परिजन और रिश्तेदार अस्पताल में पहुंच गये. युवती पर कई तरह की दबाव बनाने लगे. युवती ने इसका विरोध किया, जिस पर परिजन उसे पुलिस अभिरक्षा में ही सरेआम पिटाई करने लगे. पिटाई से नाराज युवती ने हंगामा शुरू कर दिया. आसपास के लोग और अस्पताल कर्मी जुट गये. स्थिति बिगड़ते देख महिला पुलिस ने किसी तरह से युवती को वहां से लेकर कोर्ट चली आयी, जहां युवती का बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हुई. उधर, युवती की मां सुशीला देवी ने भोरे थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. कोर्ट में मामला जाने के कारण पुलिस न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रही है.