धनतेरस और दीपावली पर विशेष संयोग, होगी लक्ष्मी की बािरश

गोपालगंज : ग्रह नक्षत्रों के अद्भुत संयोग व सूर्योदय की तिथि के आधार पर इस बार दीपावली पर खास संयोग बन रहा है. मंगलवार की रात से अमावस्या चढ़ने और बुधवार का दिन होने से लक्ष्मी के साथ गणेश की भी विशेष कृपा होगी. साथ ही सोमवार का दिन त्रयोदशी तिथि रहने के कारण धनतेरस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 5:31 AM

गोपालगंज : ग्रह नक्षत्रों के अद्भुत संयोग व सूर्योदय की तिथि के आधार पर इस बार दीपावली पर खास संयोग बन रहा है. मंगलवार की रात से अमावस्या चढ़ने और बुधवार का दिन होने से लक्ष्मी के साथ गणेश की भी विशेष कृपा होगी. साथ ही सोमवार का दिन त्रयोदशी तिथि रहने के कारण धनतेरस भी बेहद खास है. सोमवार व त्रयोदशी के स्वामी भगवान शिव हैं.

इस बार का धनतेरस भी खास संयोग लेकर आया है. धनतेरस नौ नवंबर व दीपावली 11 नवंबर को है. शास्त्रों के अनुसार इसी दिन चिकित्सा शास्त्र के आधार धन्वंतरि ऋषि का अविर्भाव हुआ था. इसलिए उनकी भी पूजा होती है. 10 तारीख को हनुमंत जन्मोत्सव और रात में काली पूजा भी मनायी जायेगी. क्योंकि अमावस्या मंगलवार की रात 8.54 बजे से शुरू हो जायेगी. यह दुर्लभ संयोग है. 11 तारीख को ही दीपावली, सुख रात्रि, लक्ष्मी पूजा, पितृ विसर्जन और दीक्षा ग्रहण भी होगा.

Next Article

Exit mobile version