एसपी ने कहा, फर्जी सिपाही पर करें एफआइआर
एसपी ने कहा, फर्जी सिपाही पर करें एफआइआर नियुक्ति में फर्जीवाड़ा पर पुलिस मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट पकड़े गये जवान का बयान दर्ज, अधिकारियों ने तेज की जांचकैमूर का रहने वाला जवान कुचायकोट थाने में था तैनातप्रभात पड़तालसंवाददाता, गोपालगंजपुलिस नियुक्ति में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है. फर्जीवाड़े में […]
एसपी ने कहा, फर्जी सिपाही पर करें एफआइआर नियुक्ति में फर्जीवाड़ा पर पुलिस मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट पकड़े गये जवान का बयान दर्ज, अधिकारियों ने तेज की जांचकैमूर का रहने वाला जवान कुचायकोट थाने में था तैनातप्रभात पड़तालसंवाददाता, गोपालगंजपुलिस नियुक्ति में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है. फर्जीवाड़े में पकड़े गये जवान का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस मुख्यालय को पूरी रिपोर्ट भेज दी गयी है. जवान ने भी अपने बयान में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस अधिकारियों के समक्ष चंद्रशेखर ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है. उसने स्पष्ट कर दिया कि दूसरे व्यक्ति ने उसके बदले में परीक्षा दी थी. फिलहाल जवान को पुलिस लाइन में डिटेन किया गया है. सूत्रों ने बताया कि उसने वर्ष 2012-13 की सिपाही भरती परीक्षा में अपनी जगह स्कॉलर को बैठा कर परीक्षा पास कर नौकरी हासिल कर लिया. कैमूर जिला के रहने वाले चंद्रशेखर कुमार नामक जवान कुचायकोट थाना में तैनात था. इस बीच एक गोपनीय सूचना पर पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने दो जवानों की नियुक्ति से जुड़े पूरे मामले की जांच करायी. जांच में एक जवान की नियुक्ति को सही पाया गया, जबकि दूसरे की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी जवान चंद्रशेखर की राइटिंग परीक्षा कॉपी की लिखावट से मैच नहीं कर रही. मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित किया गया. अब उक्त सिपाही को बरखास्त करने में पुलिस महकमा जुटा है. मुन्ना भाई की तलाश में जुटी पुलिसकर्मचारी चयन आयोग की सिपाही भरती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर नियुक्त हुए एक जवान की जांच में जुटी पुलिस टीम स्कॉलर पर मुश्कें कसने में जुटी है. मुन्ना भाई की तलाश तेज कर दी गयी है. कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की विधिवत जांच करने के बाद एसपी के आदेश पर अब निलंंबित जवान पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. पुलिस महकमा घटनास्थल पटना बता कर प्राथमिकी की सही जगह का फैसला करने में जुटा है.बड़े पैमाने पर हुआ फर्जीवाड़ा पुलिस सूत्रों का दावा है कि नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर होने की संभावना बनी हुई है.गोपालगंज में अभी और भी जवान फर्जीवाड़े की बदौलत नियुक्त हैं. एक जवान की शिकायत मिलने पर जांच करायी गयी, तो सही पाया गया है. जबकि फर्जीवाड़े में लिप्त कई जवानों की गोपनीय जांच चल रही है. पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जवान को निलंबित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.