एनसीसी कैडेटों ने सूबेदार मेजर को दी विदाई
एनसीसी कैडेटों ने सूबेदार मेजर को दी विदाई गोपालगंज. सूबेदार सुबासचंद्र की 7 बिहार बटालियन छपरा से उनकी पोस्टिंग यूनिट -9 जैक लाइट में हो गया. तबादला के बाद जेडए इस्लामिया कॉलेज सीवान के एनसीसी कैडेट के तरफ से भव्य विदाई दी गयी. उनके थल सेना और आरडीसी परेड दिल्ली के लिए एनसीसी के छात्रों […]
एनसीसी कैडेटों ने सूबेदार मेजर को दी विदाई गोपालगंज. सूबेदार सुबासचंद्र की 7 बिहार बटालियन छपरा से उनकी पोस्टिंग यूनिट -9 जैक लाइट में हो गया. तबादला के बाद जेडए इस्लामिया कॉलेज सीवान के एनसीसी कैडेट के तरफ से भव्य विदाई दी गयी. उनके थल सेना और आरडीसी परेड दिल्ली के लिए एनसीसी के छात्रों को तैयार करने के जज्बे को सलामी दी गयी. सूबेदार मेजर छात्रों के सम्मान से भावुक हो उठे. इस मौके पर गोविंद शर्मा, मनीष कुमार, अर्चना कुमारी, मधु कुमारी, एसयूओ गोविंदा कुमार, मनीष कुमार पांडेय, अजीत मिश्रा एवं बासू दत्ता, हवलदार परवेड़ा अहमद मौजूद थे.