वज्ञिापन की खबर- कैंपस पेज पर जरूर लगायें
विज्ञापन की खबर- कैंपस पेज पर जरूर लगायें जैट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तकजमशेदपुर ़ तीन जनवरी, 2016 को आयोजित होनेवाली जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 दिसंबर, 2015 कर दी गयी है. हर वर्ष होनेवाली जैट परीक्षा इस बार भी पेन-पेपर प्रारूप में आयोजित होगी. यह देश […]
विज्ञापन की खबर- कैंपस पेज पर जरूर लगायें जैट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तकजमशेदपुर ़ तीन जनवरी, 2016 को आयोजित होनेवाली जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 दिसंबर, 2015 कर दी गयी है. हर वर्ष होनेवाली जैट परीक्षा इस बार भी पेन-पेपर प्रारूप में आयोजित होगी. यह देश के 47 केंद्रों और विदेश में दुबई और काठमांडू में आयोजित होगी. परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक डिग्री या समतुल्य होनी चाहिए. परीक्षा की अवधि साढ़े तीन घंटे होगी. यह दो सेक्शन में होगा. पहला सेक्शन मात्रात्मक क्षमता, अंगरेजी भाषा, तार्किक-क्षमता और निर्णय-क्षमता पर आधारित होगा. दूसरा सेक्शन सामान्य ज्ञान और निबंध लेखन पर आधारित होगा. इस परीक्षा के माध्यम से एक्सएलआरआइ सहित देश के कुल 125 बिजनेस स्कूलों में नामांकन के अवसर मिलते हैं. जैट 2016 की विस्तृत जानकारी xatonline.net पर उपलब्ध है. प्रो मुनीश ठाकुर, चेयरमैन एडमिशन ने कहा कि छात्र अपने सामान्य ज्ञान का पूरा अपडेट रखें, ताकि दुनिया भर में हो रही महत्वपूर्ण घटनाओं का सही विश्लेषण कर सकें.