बिहार माकपा ने बनायी नौ सदस्यीय ऑल इंडिया प्लेनम कमेटी- 29-30 दिसंबर को कोलकाता में होगी माकपा की ऑल इंडिया प्लेनम कमेटी की बैठक – बिहार चुनाव में मिली हार की होगी समीक्षा, यूपी व बंगाल चुनाव की बनेगी रणनीति संवाददाता, पटना बिहार चुनाव व पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिहार माकपा ने नौ सदस्यीय प्लेनम कमेटी का शुक्रवार को गठन कर दिया. 29-30 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली पार्टी की ऑल इंडिया प्लेनम कमेटी की बैठक होगी. बैठक में बिहार चुनाव में पार्टी की हुई हार की भी समीक्षा की जायेगी. कोलकाता की केंद्रीय प्लेनम कमेटी की बैठक के बाद बिहार माकपा की प्लेनम कमेटी की बैठक होगी. पर्टी के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि बिहार माकपा की नौ सदस्यीय प्लेनम कमेटी में सर्वोदय शर्मा, अरुण कुमार मिश्रा, रामाश्रय सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, ललन चौधरी, अजय कुमार, रामपरि, गणेश शंकर सिंह और अहमद अली शामिल किये गये हैं. इनके अलावा कोलकाता की प्लेनम कमेटी की बैठक में बिहार से केंद्रीय कमेटी के दो विशेष सदस्य के रुप में प्रदेश सचिव अवधेश कुमार और पूर्व सचिव विजय कांत ठाकुर भी शामिल होंगे. कोलकाता में पार्टी की होने वाली आॅल इंडिया प्लेनम कमेटी की बैठक में बिहार विधान सभा चुनाव में पार्टी को मिली शिकस्त की समीक्षा तो होगी ही, साथ-साथ आगे की रणनीति भी बनायी जायेगी.
बिहार माकपा ने बनायी नौ सदस्यीय ऑल इंडिया प्लेनम कमेटी
बिहार माकपा ने बनायी नौ सदस्यीय ऑल इंडिया प्लेनम कमेटी- 29-30 दिसंबर को कोलकाता में होगी माकपा की ऑल इंडिया प्लेनम कमेटी की बैठक – बिहार चुनाव में मिली हार की होगी समीक्षा, यूपी व बंगाल चुनाव की बनेगी रणनीति संवाददाता, पटना बिहार चुनाव व पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement