बिहार को बदनाम करने वाले हुए फेल : नीतीश

बिहार को बदनाम करने वाले हुए फेल : नीतीश मुख्यमंत्री ने आंकड़ों की सही तसवीर लाने वाली कंपनी को दिया श्रेयकहा- बिहार ने विकास दर की जो रफ्तार पकड़ ली है वह घटने वाली नहीं संवाददाता, पटनानीति आयोग की वार्षिक रिपोर्ट में बिहार को सबसे तेज गति से विकास करनेवाला राज्य घोषित करने पर मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

बिहार को बदनाम करने वाले हुए फेल : नीतीश मुख्यमंत्री ने आंकड़ों की सही तसवीर लाने वाली कंपनी को दिया श्रेयकहा- बिहार ने विकास दर की जो रफ्तार पकड़ ली है वह घटने वाली नहीं संवाददाता, पटनानीति आयोग की वार्षिक रिपोर्ट में बिहार को सबसे तेज गति से विकास करनेवाला राज्य घोषित करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि बिहार न्याय के साथ विकास के मार्ग पर बढ़ रहा था. जो आरोप लगाये जा रहे थे कि बिहार के विकास की रफ्तार धीमी पड़ गयी है, विकास की गाड़ी रुक गयी है, नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद ये सारी बातें झूठी साबित हुईं और हमारा स्टैंड सही साबित हुआ. चुनाव से पहले हमको बिहार की ग्रोथ रेट पर जलील किया जा रहा था, लेकिन ग्रोथ रेट कम नहीं हुई, बल्कि बढ़ी है. बिहार को बदनाम करनेवाले फेल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले बिना आधार के रिपोर्ट पेश की थी. राज्य ने उसका खंडन किया था कि राज्य सरकार से बिना कोई मंतव्य लिये उसे पेश किया गया. उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट में लोगों के ध्यान में आंकड़ों की सही तसवीर लाने के लिए संबंधित कंपनी को श्रेय देते हुए कहा कि बिहार की ग्रोथ रेट करेंट प्रोसेस में हाइएस्ट है. बिहार ने जो रफ्तार पकड़ ली है, वह अब घटनेवाली नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए उचित कदम उठाये गये हैं. बुनियादी ढांचा, व्यापार, कानून-व्यवस्था पर काम किया गया है. बिहार के विकास में सभी का मिलाजुला असर है. सब कारणों से प्रगति हो रही है. विकास की रफ्तार बढ़ रही है. जो पुराने काम चल रहे हैं, उन्हें चलाते हुए विकसित बिहार के लिए सात निश्चयों को अमल में लाया जा रहा है. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने भी अपने अभिभाषण में इसकी चर्चा की है. विकास दर कायम रहे और आगे बढ़े, हर तबके तक विकास पहुंचे और सबको इसका लाभ मिले. -: बिहार का विकास दर :- साल विकास दर (प्रतिशत में)2005-06 6.052006-07 22.122007-08 12.852008-09 25.162009-10 14.512010-11 24.942011-12 19.512012-13 20.172013-14 17.052014-15 17.06

Next Article

Exit mobile version