न्यास बोर्ड कमेटी का होगा मंदिर पर अधिकार

न्यास बोर्ड कमेटी का होगा मंदिर पर अधिकारमीरगंज. प्राचीन औघड़ दानी मंदिर न्यास बोर्ड कमेटी की बैठक शहर के रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित औघड़ दानी शिव मंदिर में हुई. हजारों शिव भक्तों की उपस्थिति में मंदिर के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई . बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ कि मंदिर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:14 PM

न्यास बोर्ड कमेटी का होगा मंदिर पर अधिकारमीरगंज. प्राचीन औघड़ दानी मंदिर न्यास बोर्ड कमेटी की बैठक शहर के रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित औघड़ दानी शिव मंदिर में हुई. हजारों शिव भक्तों की उपस्थिति में मंदिर के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई . बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ कि मंदिर की भूमि सहित जो भी चल-अचल संपत्ति है, उस पर किसी व्यक्ति-विशेष का अधिकार नहीं होगा. मंदिर की सभी जमा पूंजी पर न्यास बोर्ड कमेटी का अधिकार होगा. अध्यक्ष या उपाध्यक्ष इस संपत्ति के क्रय-विक्रय के अधिकारी नहीं होंगे. साथ ही मंदिर के विकास से संबंधित तमाम पहलुओं पर गहन चर्चा कर कार्य -रणनीति बनायी. बैठक में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित लाल बाबू प्रसाद, शंकर जी साह, रामेश्वर केशरी, कृष्णा सोनी, मुन्ना बारी, रामाजी, ब्रजेश मिश्र आदि थे.

Next Article

Exit mobile version