सोने की चेन के लिये पत्नी को छोड़ा
सोने की चेन के लिये पत्नी को छोड़ा गोपालगंज. बाइक व सोने की चेन के लिये पति ने पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है. पत्नी ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. महम्मदपुर थाना के बाजार के निवासी आसमां खातून की शादी पड़ोसी नवका टोला के इस महम्मद के साथ हुई […]
सोने की चेन के लिये पत्नी को छोड़ा गोपालगंज. बाइक व सोने की चेन के लिये पति ने पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है. पत्नी ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. महम्मदपुर थाना के बाजार के निवासी आसमां खातून की शादी पड़ोसी नवका टोला के इस महम्मद के साथ हुई थी. दहेज में सोने की चेन और बाइक नहीं मिली तो पत्नी को प्रताड़ित करने लगा, उसकी एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. ससुराल जाते ही आसमां को प्रताड़ित किया जाने लगा था.