बोलेरो-बाइक टकराये, एक की मौत

बोलेरो-बाइक टकराये, एक की मौत बाइकसवार एक घायल की हालत गंभीर, अस्पताल में भरती संवाददाता, हथुआमीरगंज -भोरे स्टेट हाइवे पर अनियंत्रित बोलेरो के चपेट में आने से मजिरवा स्टेट बैंक के समीप बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिये अस्पताल में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:30 PM

बोलेरो-बाइक टकराये, एक की मौत बाइकसवार एक घायल की हालत गंभीर, अस्पताल में भरती संवाददाता, हथुआमीरगंज -भोरे स्टेट हाइवे पर अनियंत्रित बोलेरो के चपेट में आने से मजिरवा स्टेट बैंक के समीप बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम 6:30 बजे सेमरवना गांव के भोला साह 55 वर्ष अपनी बाइक से भोरे से घर लौट रहे थे. तभी अनियंत्रित बोलेरो ने उनके बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि फकड़पुर गांव के सुबाष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही फुलवरिया पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. जबकि घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे चीत्कार मच गया है. इधर बोलेरो चालक बोलेरों को लेकर भागने में सफल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version