सड़क हादसे में युवक घायल
सड़क हादसे में युवक घायल हथुआ. रिश्तेदारी से घर लौट रहा एक युवक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया. जिसका ईलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जाता है कि गुरूवार की देर शाम लोहिया नगर अलीचक निवासी सैफदीन मियां का बेटा सद्दाम हुसैन भोरे थाना क्षेत्र के कावे स्थित अपने […]
सड़क हादसे में युवक घायल हथुआ. रिश्तेदारी से घर लौट रहा एक युवक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया. जिसका ईलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जाता है कि गुरूवार की देर शाम लोहिया नगर अलीचक निवासी सैफदीन मियां का बेटा सद्दाम हुसैन भोरे थाना क्षेत्र के कावे स्थित अपने संबंधी के घर से साइकिल द्वारा अपने गांव लौट रहा था कि इसी बीच भोरे-मीरगंज मुख्य पथ नवका टोला नहर के समीप एक अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गयी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों द्वारा उसे गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया.