इंदिरा आवास मामले के आरोपित ने रखा अपना पक्ष
इंदिरा आवास मामले के आरोपित ने रखा अपना पक्षभोरे. जगतौली पंचायत में हुए इंदिरा आवास घोटाले में जांच शुरू होने के बाद शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे रमेश सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बताया. रमेश सिंह ने बताया कि मेरे खाते में इंदिरा आवास की राशि कैसे भेज दी गयी. इसकी जानकारी […]
इंदिरा आवास मामले के आरोपित ने रखा अपना पक्षभोरे. जगतौली पंचायत में हुए इंदिरा आवास घोटाले में जांच शुरू होने के बाद शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे रमेश सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बताया. रमेश सिंह ने बताया कि मेरे खाते में इंदिरा आवास की राशि कैसे भेज दी गयी. इसकी जानकारी मुझे नहीं है. पैसे जमा कराने या फिर वापस बीडीओ के खाते में भेजे जाने की रसीद पर मेरा हस्ताक्षर नहीं है. मुझे जब मेरे खाते में राशि होने की जानकारी मिली, तो मैंने स्वयं उस राशि को सूद समेत वापस करने की बात कही थी. मुझे फंसाने के लिए मेरे विरोधी साजिश रच रहे हैं. मुझे न्याय पर भरोसा है.