अधिक पैदावार के लिए नयी तकनीक पर जोर
अधिक पैदावार के लिए नयी तकनीक पर जोर हथुआ. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कम लागत में अधिक उपज के लिए जीरो ट्रीलर से खेती शुरु कर दिया है. किसान को जीरो ट्रीलर से खेती करने के लिए प्रतिएकड़ 2660 रुपये की अनुदान दी जा रही है. किसान एसएमएस इश्वार दयाल सिंह ने बताया कि […]
अधिक पैदावार के लिए नयी तकनीक पर जोर हथुआ. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कम लागत में अधिक उपज के लिए जीरो ट्रीलर से खेती शुरु कर दिया है. किसान को जीरो ट्रीलर से खेती करने के लिए प्रतिएकड़ 2660 रुपये की अनुदान दी जा रही है. किसान एसएमएस इश्वार दयाल सिंह ने बताया कि जीरो ट्रीलर से खेती करने के लिए चयनीत दुकान से 1980 रुपये की बीज व कीट खरीदना है. जिसके अलावा 660 रुपये जीरो टिलेज से खेती करने के लिए ट्रैक्टर मालिक को देना है. उन्होंने बताया कि आरटीजीएस के माध्यम से किसान के खाते में जमा कर दिया जाएगा. कम लागत में अधिक उपज के लिए किसानों को जीरो ट्रीलर से ही खेती करनी चाहिए.