गरीबों में बांटा गया कंबल
गरीबों में बांटा गया कंबल मीरगंज. मीरगंज नगर के राजेन्द्र चौक पर आयोजित राजेंद्र जयंती के कार्यक्रम में गरीब जरुरत मंदो के बीच मुफ्त कंबल का वितरण किया गया. प्रेरणा एजुकेश्नल वेलफेयर के सौजन्य से हुए इस कार्यक्रम में कंबल वितरण का शुभारंभ हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने किया. वहीं इस मौके पर नि:शुल्क सूचना […]
गरीबों में बांटा गया कंबल मीरगंज. मीरगंज नगर के राजेन्द्र चौक पर आयोजित राजेंद्र जयंती के कार्यक्रम में गरीब जरुरत मंदो के बीच मुफ्त कंबल का वितरण किया गया. प्रेरणा एजुकेश्नल वेलफेयर के सौजन्य से हुए इस कार्यक्रम में कंबल वितरण का शुभारंभ हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने किया. वहीं इस मौके पर नि:शुल्क सूचना का उद्घाटन हथुआ बीडीओ राजेश कुमार ने किया. मौके पर संस्था के सचिव अभय कुमार ने बताया कि जाड़े में कंबल के साथ गरम ऊनी बस्त्रों का वितरण अति निर्धन लोगों कि बीच करने की योजना बनायी जा रही है. मौके पर हरेराम सिंह,सुहेल अहमद,पृथ्वी नाथ सिंह,अवधेश तिवारी आदि उपस्थित थे.