नहीं मिला कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ

नहीं मिला कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभबरौली.कहला निवासी दीना साह ने बीडीओ को आवेदन देकर कबीर अंत्येष्टि का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है. उन्होने कहा है कि 9 सितम्बर 2014 को उनके पिता की मृत्यु हो गई लेकिन मुखिया की मनमानी के कारण अबतक योजना का पैसा उनके खाते में नहीं गया है. आवेदक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:02 PM

नहीं मिला कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभबरौली.कहला निवासी दीना साह ने बीडीओ को आवेदन देकर कबीर अंत्येष्टि का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है. उन्होने कहा है कि 9 सितम्बर 2014 को उनके पिता की मृत्यु हो गई लेकिन मुखिया की मनमानी के कारण अबतक योजना का पैसा उनके खाते में नहीं गया है. आवेदक ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.फसल क्षतिपूर्ति अनुदान के लिए किसान लगा रहे बैंक का चक्करबरौली. फसल क्षतिपूर्ति अनुदान के लिए किसान बैंक तथा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सरेया नरेन्द्र पंचायत के किसान राजु यादव, नंदजीयादव, देवेन्द्र यादव, कयुम मियां, राजेष यादव, नसरूदीन मियां सहित दो दर्जन से अधिक किसान क्षति पूर्ति की राशि पाने के लिए बरौली का चक्कर काट रहे हैं. इधर बीडीओ कुमार प्रशंात का कहना है कि चार माह पूर्व हीं किसानों का रिपोर्ट स्टेट बैंक शाखा में भेजी जा चुकी है. इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी तथा हर हाल में किसानों को उनकी राशि मिलेगी. चेकिंग अभियान में 5 वाहन जब्तसिधविलया. डुमरियापुल के पास एनएच 28 पर महम्मदपुर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के अंतर्गत कागजात नहीं मिलने पर 5 बाइकों को पुलिस ने जब्त कर लिया. महम्मदपुर थानाध्यक्ष संतोश कुमार ने बताया कि इन वाहनों के कागजात की जांच की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version