युवती की हत्या कहीं ऑनरकिलिंग तो नहीं!

युवती की हत्या कहीं ऑनरकिलिंग तो नहीं! दो दिनों से पहचान को लेकर उलझी है पुलिस टीमयूपी के सीमावर्ती इलाकों में चल रही तलास की प्रयासयुवती की यूपी में हत्या कर यहां फेंकने की आशंकाप्रभात फालोअपसंवाददाता, कुचायकोट हत्या के बाद चादर में बांध कर फेंकी गयी युवती की पहचान तीसरे दिन भी पुलिस नहीं कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:30 PM

युवती की हत्या कहीं ऑनरकिलिंग तो नहीं! दो दिनों से पहचान को लेकर उलझी है पुलिस टीमयूपी के सीमावर्ती इलाकों में चल रही तलास की प्रयासयुवती की यूपी में हत्या कर यहां फेंकने की आशंकाप्रभात फालोअपसंवाददाता, कुचायकोट हत्या के बाद चादर में बांध कर फेंकी गयी युवती की पहचान तीसरे दिन भी पुलिस नहीं कर पायी है. शव की पहचान को लेकर उलझी पुलिस ने ऑनरकिलिंग की आशंका जतायी है. फिलहाल पुलिस पहचान होने तक कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. फिलहाल पुलिस दो दिनों से यूपी और बिहार के सीमावर्ती इलाकों को खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि युवती की हत्या में अपनों का हाथ है, तभी तो कोई पहचान के लिए आगे नहीं आ रहा है. पुलिस को इस बात की भी आशंक है कि युवती के साथ रेप करने के बाद काफी दूर से लाकर साक्ष्य को मिटाने के लिए गोपालपुर थाने के नरहवा शुक्ल की गंडक नहर के किनारे साइफन के नीचे चादर में बांध कर फेंक दिया गया था. पुलिस ने गुरुवार को उसे बरामद किया था. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव काे दो दिनों तक रखने के बाद उसका अंतिम संस्कार करा दिया. तसवीर, कपड़ा, चादर एवं बरामद सामान के आधार पर पुलिस युवती की पहचान में जुटी है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. थानेदार राजदेव प्रसाद का मानना है कि सभी स्तर पर पुलिस जांच कर रही है, जल्दी ही खुलासे की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version