जदयू के बागियों को फिर मिला समय

जदयू के बागियों को फिर मिला समयसम्राट चौधरी की नौ और नरेंद्र सिंह व शिवप्रसन्न यादव की 14 दिसंबर को होगी सुनवाईसंवाददाता, पटनाजदयू के बागी विधान पार्षद व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी व विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव को बिहार विधान परिषद के सभापति कोर्ट ने एक और मौका दिया है. शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:30 PM

जदयू के बागियों को फिर मिला समयसम्राट चौधरी की नौ और नरेंद्र सिंह व शिवप्रसन्न यादव की 14 दिसंबर को होगी सुनवाईसंवाददाता, पटनाजदयू के बागी विधान पार्षद व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी व विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव को बिहार विधान परिषद के सभापति कोर्ट ने एक और मौका दिया है. शनिवार को सुनवाई के दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सम्राट चौधरी के मामले की सुनवाई के लिए नौ दिसंबर और नरेंद्र सिंह व शिवप्रसन्न यादव की सुनवाई के लिए 14 दिसंबर का समय तय किया है. विधान पार्षदों के अधिवक्ता शशिभूषण कुमार मंगलम ने बताया कि सम्राट चौधरी का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वे सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो सके. वहीं, नरेंद्र सिंह व शिवप्रसन्न यादव ने भी जवाब देने के लिए समय की मांग की. इस पर सभापति कोर्ट ने नौ और 14 दिसंबर का समय तय किया है. उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह की सदस्यता खत्म करने के खिलाफ वे लोग अगले सप्ताह हाइकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. नरेंद्र सिंह, सम्राट चौधरी व शिवप्रसन्न यादव पर बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी व महागंठबंधन के खिलाफ दूसरे दलों का साथ देने का आरोप है.