आर्म्स यूआइडी बनाने की तारीख बढ़ी 31 मार्च तक
आर्म्स यूआइडी बनाने की तारीख बढ़ी 31 मार्च तक पटना. राज्य के सभी जिलों में मौजूद लाइसेंसी आर्म्स का यूआइडी तैयार करने की तारीख 31 मार्च 2016 तक बढ़ा दी गयी है. पहले इसके लिए 30 सितंबर 2015 तक की तारीख तय की गयी थी. इसके लिए सभी जिलों से अपने-अपने यहां मौजूद लाइसेंसी आर्म्स […]
आर्म्स यूआइडी बनाने की तारीख बढ़ी 31 मार्च तक पटना. राज्य के सभी जिलों में मौजूद लाइसेंसी आर्म्स का यूआइडी तैयार करने की तारीख 31 मार्च 2016 तक बढ़ा दी गयी है. पहले इसके लिए 30 सितंबर 2015 तक की तारीख तय की गयी थी. इसके लिए सभी जिलों से अपने-अपने यहां मौजूद लाइसेंसी आर्म्स का विस्तृत विवरण भेजने के लिए कहा गया है, परंतु जिलों में अधिकांश लाइसेंस धारकों का विस्तृत विवरण मौजूद नहीं होने और चुनाव समेत अन्य कार्यों के कारण इसका डाटाबेस तैयार नहीं हो पाया. इसके मद्देनजर इसकी समयसीमा बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है. इसमें सभी राज्यों में मौजूद लाइसेंसी हथियारों की इंट्री की जायेगी. इसमें लाइसेंस धारक का नाम, पता, स्थान समेत तमाम जानकारी होगी. इसके बाद इन्हें एक यूआइडी (यूनिक आइडेंडिफिकेशन डिजिट) दिया जायेगा. इसकी मदद से किसी हथियार की डिटेल जानकारी कहीं से भी प्राप्त की जा सकती है. किसी अपराध होने या अन्य किसी जांच की स्थिति में इस यूआइडी की मदद से पूरा विवरण तुरंत प्राप्त किया जा सकता है. बाद में इस वेबसाइट को आम जनता के लिए भी शुरू कर दिया जायेगा.