11 मरीजों का नि:शुल्क आंख का ऑपरेशन
11 मरीजों का नि:शुल्क आंख का ऑपरेशनकुचायकोट. भठवा हाइवे के किनारे स्थित रोटरी क्लब के द्वारा स्थापित अस्पताल में नि:शुल्क आइ कैंप लगा कर फेको विधि के द्वारा 11 मरीजों का नि:शुल्क आंख का ऑपरेशन किया गया. आंखों में लेंस लगा कर मरीजों को पुन: आंख की रोशनी लौटा दी गयी. कोलकाता से आये विशेषज्ञ […]
11 मरीजों का नि:शुल्क आंख का ऑपरेशनकुचायकोट. भठवा हाइवे के किनारे स्थित रोटरी क्लब के द्वारा स्थापित अस्पताल में नि:शुल्क आइ कैंप लगा कर फेको विधि के द्वारा 11 मरीजों का नि:शुल्क आंख का ऑपरेशन किया गया. आंखों में लेंस लगा कर मरीजों को पुन: आंख की रोशनी लौटा दी गयी. कोलकाता से आये विशेषज्ञ डॉ मनोमय बनर्जी तथा मनोज बनर्जी, पटना से डाॅ आनंत शंकर ने आंखों की जांच कर ऑपरेशन किया. अस्पताल के अध्यक्ष हीरालाल यादव ने बताया कि गरीब रोगियों की आंखों की जांच कर कैंप लगा कर प्रत्येक सप्ताह ऑपरेशन किया जायेगा. गांवों में भी रोटरी क्लब के द्वारा कैंप लगा कर आंखों की जांच की जायेगी.