भाजपा ने मनायी बाबा साहब की जयंती
भाजपा ने मनायी बाबा साहब की जयंती गोपालगंज. भाजपा ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती एक दिन पहले मनायी. भाजपा जिलाध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेता जयंती समारोह में शामिल हुए. शहर के अधिवक्ता नगर में स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर जयंती समारोह के लिए नेताओं की बैठक बुलायी गयी. इसके बाद […]
भाजपा ने मनायी बाबा साहब की जयंती गोपालगंज. भाजपा ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती एक दिन पहले मनायी. भाजपा जिलाध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेता जयंती समारोह में शामिल हुए. शहर के अधिवक्ता नगर में स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर जयंती समारोह के लिए नेताओं की बैठक बुलायी गयी. इसके बाद बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. कार्यक्रम के समापन पर भाजपा के जिला प्रवक्ता मनीष किशोर नारायण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें जिलाध्यक्ष के अलावा सुबास सिंह तोमर, अमरेश राय, मंटू गिरि, दुर्गा राय, प्रकार लाल श्रीवास्तव, चितलाल प्रसाद, दीपक कुमार दीपू, अवधेश श्रीवास्तव समेत कई भाजपा के नेता शामिल थे. भाजपा के प्रवक्ता मनीष किशोर नारायण ने कहा कि छह दिसंबर को शौर्य दिवस मनाया जायेगा. इसलिए एक दिन पूर्व बाबा साहब की जयंती मनायी गयी.