दीप यज्ञ के साथ गायत्री महायज्ञ का समापन
दीप यज्ञ के साथ गायत्री महायज्ञ का समापनसांसद, एमएलसी भी महायज्ञ में हुए शामिल फोटो न. 15, 16 गोपालगंज. किसी भी सफलता को पाने के लिए उसकी साधना करना जरूरी है. साधना से मनुष्य को सफलता मिलती है. गायत्री महामंत्र करने की साधना भी जैव विद्युत ऊर्जा दिलाती है. कथावाचक प्रदीप अवस्थी ने श्रद्धालुओं के […]
दीप यज्ञ के साथ गायत्री महायज्ञ का समापनसांसद, एमएलसी भी महायज्ञ में हुए शामिल फोटो न. 15, 16 गोपालगंज. किसी भी सफलता को पाने के लिए उसकी साधना करना जरूरी है. साधना से मनुष्य को सफलता मिलती है. गायत्री महामंत्र करने की साधना भी जैव विद्युत ऊर्जा दिलाती है. कथावाचक प्रदीप अवस्थी ने श्रद्धालुओं के बीच अंतिम दिन की कथा में कही. शहर के वीएम फील्ड में चल रहे चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन शनिवार को दीप यज्ञ के साथ किया गया. गायत्री महायज्ञ के समापन के मौके पर भाजपा सांसद जनक राम और एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय शामिल हुए. दीप यज्ञ में शहर और ग्रामीण क्षेत्र की करीब दस हजार महिलाएं शामिल हुईं. गायत्री परिवार की ओर से 51 हजार दीपों को सजाया गया था.