पैक्स में जल्द शुरू होगी धान की खरीदारी
पैक्स में जल्द शुरू होगी धान की खरीदारी गोपालगंज को 68400 क्विंटल धान क्रय करने का लक्ष्य31 मार्च तक होगी धान की खरीदारी सहकारिता पदाधिकारी करेंगे मॉनीटरिंगसाधारण धान 1450 रुपये प्रति क्विंटलए ग्रेड धान 1410 रुपये प्रति क्विंटलकिसानों की मांगी गयी सूची व बैंक खाता फोटो नं-4- पुराना -गोपालगंज नाम सेसंवाददाता, गोपालगंजअब पैक्स और व्यापार […]
पैक्स में जल्द शुरू होगी धान की खरीदारी गोपालगंज को 68400 क्विंटल धान क्रय करने का लक्ष्य31 मार्च तक होगी धान की खरीदारी सहकारिता पदाधिकारी करेंगे मॉनीटरिंगसाधारण धान 1450 रुपये प्रति क्विंटलए ग्रेड धान 1410 रुपये प्रति क्विंटलकिसानों की मांगी गयी सूची व बैंक खाता फोटो नं-4- पुराना -गोपालगंज नाम सेसंवाददाता, गोपालगंजअब पैक्स और व्यापार मंडलों के द्वारा धान की खरीदारी जल्द शुरू कर दी जायेगी. सहकारिता विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप वर्ष 2015-16 में धान की खरीदारी करने का निर्देश दिया गया है. सहकारिता विभाग के द्वारा गोपालगंज जिले को 68400 क्विंटल धान क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसको लेकर अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने कहा है कि इसके लिए अधिक-से-अधिक प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक किया जायेगा. पैक्स और व्यापार मंडल धान खरीद का कार्य जल्द शुरू करे. उन्हाेंने बताया कि साधारण धान की खरीदारी 1410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी. ए ग्रेड धान के लिए 1450 रुपये की दर निर्धारित की गयी है. सहकारिता विभाग को किसानों के नाम, बैंक खाता संख्या व सूची मुहैया कराया जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, सभी पैक्स में धान का आद्रता मापी यंत्र मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया है. धान अधिप्राप्ति कार्य की मॉनीटरिंग जिला सहकारिता पदाधिकारी करेंगे.