खाड़ी देश में युवक की मौत

खाड़ी देश में युवक की मौत उचकागांव. मीरगंज नगर के वार्ड नंबर एक निवासी आमोद लाल की जाॅर्डन में मौत हो गयी. मृतक आमोद लाल दर्जी स्व शामलाल दर्जी का इकलौता पुत्र था. वह आठ माह पहले कमाने गया था. वहां बीमार रहने लगा. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. पिता की मौत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:34 PM

खाड़ी देश में युवक की मौत उचकागांव. मीरगंज नगर के वार्ड नंबर एक निवासी आमोद लाल की जाॅर्डन में मौत हो गयी. मृतक आमोद लाल दर्जी स्व शामलाल दर्जी का इकलौता पुत्र था. वह आठ माह पहले कमाने गया था. वहां बीमार रहने लगा. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. पिता की मौत के बाद मां था बीवी-बच्चों का इकलौता सहारा आमोद के गुजरने के बाद परिवार पर कहर टूट पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version